Breaking :
||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार विधायक ने बालूमाथ सीएचसी भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का लिया जायजा

लातेहार : बुधवार को लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का जायजा लिया। यह भूमि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र से सटा हुआ है। जहां पर 2 एकड़ भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। जिसका निर्माण रोहित इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट कंपनी के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से की जानी है।

हालांकि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग पुराने और जर्जर पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर को ही तोड़कर बनाने की मांग की है।

लोगों का कहना है कि पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बालूमाथ मुख्यालय के बीचो-बीच के साथ-साथ थाना परिसर से सटा हुआ है, जहां पर लोग अपने आप को सुरक्षित के साथ-साथ वाहनों से भी आने जाने में सुविधा होती है।

मौके पर केंद्र का निर्माण करने वाली कंपनी के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने भवन निर्माण करने वाले कंपनी के अधिकारियों से कई जानकारियां हासिल की और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो इसके लिए उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि नये भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्य आगामी 17 दिसंबर को विधिवत की जायेगी।

मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बालूमाथ अंचलाधिकारी तृप्ति विजय कुजूर, अंचल अमीन भुनेश्वर साहू, भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता समेत विभाग से जुड़े कई कर्मी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News