Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बरती जा रही भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने अधिकारी व संवेदक पर लगाये गंभीर आरोप

लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत खपिया गांव से सेरनदाग गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान समय में खपिया बस्ती में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पीसीसी निर्माण में डस्ट एवं मिट्टी मिश्रित बालू का उपयोग कर निम्न गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विरोध के बाद भी यह सारा काम विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की मौजूदगी में हो रहा है। ग्रामीण घनश्याम सिंह, उपमुखिया विनोद सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि यह विरोध शुरू से ही चल रहा था। वहीं विभाग के लोगों से मौखिक शिकायत भी की गयी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज भी ऐसा ही हुआ। जूनियर इंजीनियर की मौजूदगी में यह काम किया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सड़क का निर्माण निम्न स्तर पर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं मात्रा के अनुरूप किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि जहां भी शिकायत होगी, सभी को पैसा मिलता है। गौरतलब है कि उक्त सड़क का निर्माण 5.50 किलोमीटर तक होना है।

जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का प्राक्कलन 3 करोड़ 97 लाख रुपये बताया जा रहा है। जिसका टेंडर चंदवा के साहिल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लिया है।

इस संबंध में कनीय अभियंता संतोष उरांव ने कहा कि मैं और एसडीओ साहब जांच के लिए गये थे, ग्रामीणों ने शिकायत भी की है। मुंशी और ठेकेदार को पीसीसी के निर्माण में डस्ट का उपयोग नहीं करने से मना किया है।

Herhanj Latehar Latest News