Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: जमीन विवाद में तीन की टांगी से काटकर हत्या, एक की हालत नाजुक

Gumla Murder News Today

गुमला : गुमला जिले के सिसई के सकरौली गांव में शुक्रवार दोपहर चार लोगों को कुल्हाड़ी (टांगी) से काट दिया गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

मृतकों में नागेश्वर साहू (63 ), सुंदरू साहू उर्फ मुन्ना साहू (60 ) और पवन कुमार साहू (35 ) शामिल हैं। विकास कुमार साहू गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया। इधर, पुलिस ने हत्या के आरोपित नंदकिशोर साहू (57 ), उसके बेटे सतेंद्र साहू (35 ) और शिवकुमार साहू (22 ) को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त दो टांगी को भी जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्वजों द्वारा अपनी जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया है। उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद था। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये।

तीनों के बीच पूर्व में ही जमीन का बंटवारा हो चुका था। काडोकोचा दोन (खेत) में तीनों भाई की हिस्सेदारी है।तीनों मिलकर समतलीकरण करने के उद्देश्य से आरकेडी कंपनी से मिट्टी उठवा रहे थे। खेत में एक छोटा सा फुटकल का पेड़ था, जो मिट्टी उठाने के दौरान गिर गया था, उस पेड़ पर आरोपी नंदकिशोर अकेले अपना दावा कर रहा था, जबकि उसके बड़े भाई नागेश्वर और छोटे भाई सुंदरू तीनों भाई की हिस्सेदारी बता रहे थे।

शुक्रवार की दोपहर में मृतक नागेश्वर अपने बेटे पवन कुमार साहू और सुंदरू साहू अपने बेटे विकास के साथ पेड़ के पास गये थे। इसी दौरान आरोपी नंदकिशोर साहू अपने बेटे सतेंद्र साहू और शिवकुमार साहू के साथ टांगी लेकर वहां पहुंचा। फिर पेड़ को लेकर सभी में विवाद होने लगा। विवाद के दौरान अचानक आरोपितों ने नागेश्वर, पवन, सुंदरू व विकास के ऊपर टांगी से सिर और गले पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले से खुद को बचाने के लिए चारों इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हत्या के आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर चारों के सिर व गले पर वार किया।

आसपास के लोग भय से भागने लगे। चारों को मृत समझकर तीनों आरोपी भाग रहे थे। इसी दौरान इंस्पेक्टर एसएन मण्डल व थानेदार मिनकेतन कुमार ने दलबल के साथ तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गयी है।

Gumla Murder News Today