Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिले में अधिसूचना जारी होने के संबंध में समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार में पांचवें चरण में मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चतरा लोकसभा क्षेत्र में गजट अधिसूचना की तिथि 26 अप्रैल है, नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई है, नामांकन जांच की तिथि 04 मई है, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई है, मतदान तिथि 20 मई है। जबकि मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिले में आज से नामांकन का काम शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 03 मई तक का समय होगा। नामांकन 3 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) होंगे।

इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि 26 अप्रैल तक लातेहार जिले के अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 5,65,854 है। जिसमें मनिका विधानसभा के अंतर्गत 2,59,652 और लातेहार विधानसभा के अंतर्गत 3,06,202 हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,85,299 है, महिला मतदाताओं की संख्या 2,80,555 है और पहली बार मतदाताओं की संख्या 25,263 है। जिले में कुल 679 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्व की भांति विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, ओआरएस एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जायेगी। मेडिकल योजना बनायी जा रही है। साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रपत्र 12 के माध्यम से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की अनुमति दी जायेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस बात का ख्याल रखेगा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो और किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो। इसके अलावा जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य पदाधिकारी व विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today