लातेहार: पुलिस व टाना भगत के बीच हिंसक झड़प में 19 पुलिसकर्मी घायल, 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 228 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
व्यवहार न्यायालय के घेराव के दौरान पुलिस व टाना भगत के बीच हुई थी हिंसक झड़प
लातेहार: लातेहार पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 10 अक्टूबर को करीब 400 से 500 की संख्या में ग्रामीण हरवे हथियार से लैस होकर व्यवहार न्यायालय लातेहार आ पहुंचे। जिन्हें प्रशासन के द्वारा रोकने और समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इनके द्वारा पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए जिला न्यायाधीश के कार्यालय का मुख्य दरवाजा को तोड़ा गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
साथ ही व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार में लगे डीएमएफडी को भी तोड़ा गया। जिससे विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: व्यवहार न्यायालय का घेराव कर रहे टाना भगतों का उग्र प्रदर्शन, पथराव में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल, लाठी चार्ज
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में ग्रामीणों को भड़काने के मुख्य आरोपी बहादुर टाना भगत (कैमा, लातेहार), राजेंद्र टाना भगत (बनहरदी, चंदवा, लातेहार), मनोज कुमार मिंज उर्फ मनोज उरांव (अंबाझारण, लातेहार), धर्मदेव भगत (धोबियाझारण, लातेहार) धनेश्वर टोप्पो (नावाडीह, काशीटोला, गुमला) अजीत मिंज (सकरपुर, गम्हरिया, गुमला) समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
228 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, 22 मोटरसाइकिलें जब्त
इस मामले में अंचल अधिकारी लातेहार के आवेदन के आधार पर लातेहार थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 दर्ज कर कुल 228 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया गया है। इस दौरान कुल 22 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है।
पथराव में 19 पुलिसकर्मी घायल
घायलों में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार सीसीआर प्रभारी, आरक्षी दिनेश कुमार सीसीआर लातेहार, सहायक अवर निरीक्षक बलराम चौधरी पुलिस लाइन, सहायक अवर निरीक्षक मनदीप तिवारी पुलिस लाइन, आरक्षी जितेंद्र लोहरा एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी चारों भगत एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी विमल मुंडा एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी फुलचंद शर्मा एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी नंदलाल मुंडा एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, सहायक पुलिस कुमारी अमिता लक्ष्मी पुलिस लाइन लातेहार, महिला आरक्षी मनोरमा कुमारी पुलिस लाइन लातेहार, महिला आरक्षी अंजूरोश खलखो पुलिस लाइन लातेहार, आरक्षी सतनारायण उरांव एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी सुरेंद्र प्रसाद यादव एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी सनोज राम एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, विष्णु चरण महतो एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी राकेश कुमार एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01, आरक्षी औरंगजेब खां एसपीसी प्रशिक्षु जैप 01 शामिल हैं।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें