Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बरवाडीह में चलाया गया जागरूकता अभियान

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : कोरोना संक्रमण की रोक थाम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के निर्देश पर गठित टीम ने आज विभिन्न चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी के पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान बिना मास्क के चल रहे लोगो को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई। उन्हें निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा गलती हुई तो उन पर जुर्माना लगाते हुए संक्रमण फैलाने के आरोप में कोविड-19 के नियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर कुमार जानू व दंडाधिकारी टीम में शामिल शिक्षक कामेश्वर राम के द्वारा ग्रामीण इलाकों से आने वाले कई जरूरतमंद लोगों को अपने पैसे से मास्क खरीद कर दिया गया।

मौके पर लोगों को संक्रमण से बचने को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल करने और जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का परामर्श भी दिया गया।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

Awareness campaign launched