Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

बालूमाथ: मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने जनप्रतिनिधियों को दी हिदायत

Balumath mob lynching

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मॉब लिंचिंग के खिलाफ राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। जो भी इस तरह की घटनाओं में शामिल होते हैं उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उक्त बातें बालूमाथ थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो ने कही।

उन्होंने ने कहा कि मॉब लिंचिंग कानूनन अपराध है। किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर किसी भी तरह की कोई घटना होती या किसी सामाजिक बैठक में मारपीट या शांति भंग होने की सम्भावना है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून को अपने हाथ में किसी भी कीमत पर न ले।

यह दायित्व सभी मुखिया पंचायत समिति वार्ड सदस्य की बनती है की अपने-अपने क्षेत्र में शांति रहे इसके लिए समाज को जागरूक बनने जी जरुरत है। उन्होंने ने कहा कि अगर कोई अपराध करता है तो उस अपराध के लिये उसे कानून सजा देगी मॉब बनाकर किसी के साथ मारपीट करना या मारपीट कर उसकी हत्या कर देना यह कानूनन जुर्म है।

थाना प्रभारी महतो ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है। किसी भी अपराध, घटना या दुर्घटना होने की सूचना आप पुलिस को तुरंत दें, पुलिस आपकी मदद के लिए खड़ी रहेगी।

बैठक में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो के अलावे रवि कुमार, पुअनि कैलाश बारा, मुखिया ऐश्वरिया उराँव, सुशीला देवी, सुरेन्द्र उराँव, सहेंद्र राम, रवि रजक, संध्या देवी, परमेशर गंझु, श्याम सुंदर यादव, रेयाज भाई, राजद के प्रितलाल यादव, दीपक यादव, नौशाद आलम सहित सभी पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य तथा राजनीतिक पार्टी के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Balumath mob lynching