Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर नारायण यादव गिरफ्तार

पलामू : पुलिस ने भाकपा माओवादी के कुख्यात सब जोनल कमांडर नारायण यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर नारायण यादव पिता बंधु यादव ग्राम लावादाग, छतरपुर का रहने वाला है, जो पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार, व्यवसायियों व शिक्षकों को फोन से धमकी देकर लेवी की वसूली कर रहा था। जिससे उन लोगों में इसके प्रति भय व्याप्त था।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर छतरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के काला पहाड़ स्थित गोरिया जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से धमकी देकर वसूली किए जाने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है।

पलामू पुलिस पिछले कई माह से इस कुख्यात माओवादी की तलाश कर रही थी। जिले के विभिन्न थाने में दर्ज कई मामलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग मामलों में इसकी पत्नी बसंती देवी व साला कमलेश यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आगे बताया कि पूर्व के मामलों में जमानत पर रिहा होने के बाद नारायण यादव अपने नक्सली होने के प्रभाव का धौस क्षेत्र में जमा रहा था और काला पहाड़ के जंगलों में रहकर फोन से धमकी देकर रिश्तेदारों के माध्यम से लेवी वसूल कर रिश्तेदारों के बैंक खाते में लेवी का पैसा जमा करता था।