Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत के सतीटांड़ गांव में गुरुवार को नवविवाहित जोड़े का शव फंदे पर लटका मिला। मृतकों की पहचान सुनील गंझू (22) और रीना कुमारी (18) के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि आपसी कलह के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

जानकारी के मुताबिक सुनील और रीना ने एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों का कहना है कि रीना को शक था कि सुनील का किसी दूसरी लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसी बीच गुरुवार को दोनों के शव एक ही कमरे में फंदे पर लटके मिले।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले सुनील के भाई जसपाल गंझू का शव भी इसी तरह फंदे पर लटका मिला था। हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा और जसपाल का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। दो दिन के भीतर एक ही घर में तीन लोगों के फंदे पर लटके शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

इधर, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ कहा जा सकता है।