ED की दबिश, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के घर छापेमारी जारी, लॉकर खोलने के लिए बुलाया गया मैकेनिक
रांची : सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रातू रोड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इस दौरान ईडी ने मैकेनिक को बुलाया और लॉकर खुलवाया। इसके अलावा ईडी ने रांची के आर्किटेक्ट विनोद सिंह के पिस्का मोड़ स्थित नीचांचल कंपाउंड स्थित घर और रांची के बिरसा मुंडा जेल में कार्यरत जमादार अवधेश सिंह के घर पर भी छापेमारी की है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
साहिबगंज डीसी से भी पूछताछ
ईडी की टीम साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम बुधवार को डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची। आवासीय कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा विनोद सिंह के घर पर एक प्रिंटर भी मंगवाया गया है।
Jharkhand ED raids news