Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद: हजारा अस्पताल में लगी भीषण आग, दम घुटने से डॉक्टर दंपती समेत 5 की मौत

धनबाद का न्यूज

धनबाद : शनिवार की सुबह धनबाद के लिए एक दुखद खबर लेकर आयी। शहर के मशहूर हाजरा क्लीनिक में लगी भीषण आग में इस अस्पताल के डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक घायल है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के बहुचर्चित हाजरा क्लीनिक एवं अस्पताल में देर रात करीब एक बजे आग लग गयी। इसमें डॉक्टर विकास हाजरा व उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, उनकी नौकरानी तारा देवी, डॉक्टर के भतीजे सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति आग लगने से घायल बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग की विकरालता देख दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को लगाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपत्ति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

धुएं से दम घुटने से मौत

बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती का आवास भी अस्पताल परिसर में ही था। अस्पताल और निवास के बीच एक गलियारा है। जिससे अस्पताल और निवास तक पहुंचने में इसका उपयोग होता है। जानकारी के मुताबिक आग इसी कॉरिडोर में लगी थी जो डॉक्टर दंपती के आवास तक फैल गयी। आग लगने से यहां काफी धुआं उठने लगा और इस धुएं के कारण दम घुटने से सभी की मौत हो गयी।

समय रहते मरीजों को किया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक, कॉरिडोर से अस्पताल में दाखिल होने का रास्ता बंद था। उस स्थान पर एक दरवाजा था। अचानक तेज आवाज हुई, जिसके बाद पता चला कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्टोर में आग लगने से आग चारों ओर फैल गयी। इसके बाद अस्पताल स्थित उनके आवास पर अन्य रिश्तेदारों के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी आग में जलकर मौत हो गयी। वहीं इस हादसे के दौरान यहां अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

धनबाद का न्यूज