Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरछिपादोहरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में JJMP के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार व लेवी की राशि बरामद

Latehar JJMP Militants Arrested

लातेहार : जिले की छिपादोहर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, चार स्मार्टफोन, एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और लेवी के 71 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों में सामदेव सिंह उर्फ बैगा (बनबिरवा, लातेहार), राम सुंदर उरांव (बाजकुम, लातेहार), अख्तर अंसारी (मनकेरी, लातेहार) और लक्ष्मण ठाकुर (मनकेरी, लातेहार) के नाम शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बरवाडीह इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली कि छिपादोहर के हंसराज टोला में नवीन तिर्की के घर पर कुछ लोग हथियार के साथ पहुंचे हैं और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना पर शिकायत दर्ज कर वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद पुलिस टीम आवश्यक कार्रवाई के लिए हंसराज टोला पहुंची। जहां देखा कि नवीन तिर्की के घर के पास कुछ लोग जमा होकर हंगामा कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वे इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस बल ने भाग रहे चार लोगों को पकड़ लिया। जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम सामदेव सिंह, रामसुंदर उरांव, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर बताया। जो पुलिस को देखकर भाग गया उसका नाम मोहन परहिया (नावाडीह, छिपादोहर, लातेहार) बताया। इस दौरान जब उअन्की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, लेवी वसूली की रकम, चार मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर जब्त कर लिया गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार जेजेएमपी उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के आदेश पर वे अपने पुराने मित्र मोहन परहिया के कहने पर छिपादोहर के हंसराज टोला लेवी की रकम लेने और ग्रामीणों को हथियार के बल पर जमीन छोड़ने की धमकी देने आये थे।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि हंसराज टोला स्थित स्वर्गीय नंदू परहिया की जमीन 05 एकड़ 60 डिसमिल है, जबकि नंदू की मृत्यु हो चुकी है और कोई वंशज नहीं होने के कारण मरने से पहले वह जमीन हंसराज टोला के कुछ ग्रामीणों के नाम पर कर दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले मोहन परहिया ने उस जमीन का एग्रीमेंट अपने एक दूर के रिश्तेदार से कर लिया था और उस जमीन का मालिक होने का दावा करते हुए कई बार हंसराज टोला के ग्रामीणों को धमकी भी दी थी। लेकिन जब तक जमीन का फैसला नहीं हो जाता, तब तक उस जमीन पर फिलहाल हंसराज टोले के ग्रामीण ही खेती कर रहे हैं। इसी क्रम में मोहन परहिया जेजेएमपी के उग्रवादियों को बुलाकर हथियार के बल पर धमकी दे रहा था और हंसराज टोला के ग्रामीणों पर जमीन छोड़ने का दबाव बना रहा था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार जेजेएमपी उग्रवादी रामदेव सिंह और लक्ष्मण ठाकुर पर लातेहार थाने में एक-एक मामला दर्ज है।

इस छापामारी अभियान में छिपादोर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत राम, काशी महली, विकाशेंदु त्रिपाठी, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार समेत आईआरबी 04, सैट 138 व सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar JJMP Militants Arrested