सरकार ने किया छह IAS को सचिव रैंक में पदोन्नत, आठ को बनाया विशेष सचिव
रांची : राज्य सरकार ने छह आईएएस अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है। साथ ही आठ आईएएस अफसरों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गयी है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया है।
सेक्रेटरी रैंक में प्रमोशन पाने वाले अफसरों में चंद्रशेखर, जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, यतींद्र प्रसाद, चंद्रकिशोर उरांव और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं। स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति पाने वाले अफसरों में माधवी मिश्रा, अनन्य मित्तल, आदित्य रंजन, रामनिवास यादव, विजय नारायण राव, आर रॉनिटा, नमन प्रियेश लकड़ा और अंजली यादव शामिल हैं।
Jharkhand IAS Promotion News