Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबिहार

बेटियों के लिए मिशाल बनी लालू की बेटी रोहिणी, किडनी दान कर बचायेगी पिता की जान

पटना: पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू प्रसाद की जान बचाने के लिए उनकी सिंगापुर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो देश की सभी बेटियों के लिए एक मिसाल है।

दरअसल, रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया है ताकि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर सकें। आपको बता दें कि लालू 56 से ज्यादा तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके इलाज के लिए वह कुछ दिन पहले सिंगापुर गये थे।

रोहिणी के प्रस्ताव को पहले ठुकरा दिया था लालू ने

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देने के बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की थी। लेकिन लालू प्रसाद ने शुरू में रोहिणी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। लेकिन रोहिणी की विनती के बाद पिता लालू मान गये और किडनी लेने को राजी हो गये।

सिंगापुर जा सकते हैं लालू

रिपोर्ट के मुताबिक 20-24 नवंबर के बीच लालू फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। इस बीच, उनके किडनी प्रत्यारोपण के लिए एक ऑपरेशन होने की संभावना है। लालू की दूसरी बेटी, रोहिणी, जो सिंगापुर में रहती है, अपने पिता के गुर्दे की बीमारियों के बारे में बहुत चिंतित थी और यह वह थी जिसने लालू को डॉक्टरों की एक टीम से परामर्श करने के लिए सिंगापुर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी थी।