Breaking :
||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

नदी में बहे पर्यटकों की तलाश में पतरातू डैम में NDRF की टीम चला रही बचाव अभियान, अब तक चार शव बरामद

रांची : एनडीआरएफ की टीम अब पतरातू डैम में शुक्रवार को हुए हादसे में बह गए लोगों की तलाश कर रही है। रांची के धुरवा स्थित एनडीआरएफ 9 बटालियन की टीम ने सुबह पांच बजे पतरातू बांध पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। तालाटांड़ के भुइयां टोली के पास एनडीआरएफ ने आज दो शव बरामद किए हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिनके शव एनडीआरएफ को मिले हैं, उनकी पहचान कांके रोड, मिसिर गोंदा निवासी समीर सौरभ और रांची रिम्स के डॉ. देवाशीष रॉबिन तिग्गा के रूप में हुई है। एनडीआरएफ की टीम फिलहाल रेस्क्यू में लगी हुई है। बता दें कि पतरातू डैम से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं।

पतरातू के हरिहरपुर स्थित इंटोनिटी रिजॉर्ट के पास नलकारी नदी में अचानक आए तेज ज्वार में शुक्रवार शाम करीब 7.15 बजे एक ऑल्टो कार (JH01N-5746) बह गई। कार अगली सुबह यहां से करीब दो किलोमीटर दूर पतरातू डैम के मुहाने पर मिली। कार के पास युवक और युवती के शव मिले। वहीं, कार के कई हिस्से भी मिले।

इस घटना में स्नेह स्मृति गाड़ी (31 वर्ष), गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी निवासी सुमित कुमार (30 वर्ष) के शव बरामद किए गए। वहीं रिम्स के पीछे रहने वाले विवेक गौरव गाड़ी लापता हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया जा रहा है कि उक्त नदी के पास सभी लोग अपनी कार पार्क कर पिकनिक मना रहे थे। जिस स्थान पर पिकनिक मनाई जा रही थी वह स्थान प्रायः सूखा रहता था। लेकिन लगातार बारिश के कारण उक्त पहाड़ी नदी में अचानक पानी आने से कार तेज धारा में बह गई। पिकनिक मनाने आए लोग बह गए। ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर दो लोग सवार थे। हालांकि बाइक सवारों के परिजन सामने नहीं आए। इसलिए इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।