Breaking :
||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

मुरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन, चियांकी की टीम बनी विजेता

प्रेम पाठक/सतबरवा

सतबरवा : बुधवार को मलय डैम स्थित मुरमा के मैदान में मास्टर इलेवन क्रिकेट क्लब मुरमा द्वारा आयोजित नॉकआउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मैच का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय, जिला महामंत्री विपुल गुप्ता, जिलामंत्री विकास तिवारी, जिला परिषद सदस्या चिन्ता देवी एवं मण्डल अध्यक्ष विजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच HAAC 11 चियांकी एवं बादल 11 घोरही पोलपोल के टीम के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद टॉस करके फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ज्योति पांडेय ने कहा कि खेल का जीवन में अहम स्थान है, खेल का शारीरिक विकास के साथ – साथ बौद्धिक विकास में भी विशेष महत्व है। युवाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हैक इलेवन, चियांकी को दस हजार नगद एवं शील्ड तथा उपविजेता बादल 11 घोरही, पोलपोल को छः हजार नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।

मौके पर मण्डल महामंत्री चंचल यादव, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष अनुज चन्द्रवंशी, शिव पूजन सिंह, वकील सिंह, अशोक सिंह, कुंजबिहारी सिंह, गौतम सिंह, श्रवण सिंह, राजू सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *