Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

मुरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन, चियांकी की टीम बनी विजेता

प्रेम पाठक/सतबरवा

सतबरवा : बुधवार को मलय डैम स्थित मुरमा के मैदान में मास्टर इलेवन क्रिकेट क्लब मुरमा द्वारा आयोजित नॉकआउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मैच का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय, जिला महामंत्री विपुल गुप्ता, जिलामंत्री विकास तिवारी, जिला परिषद सदस्या चिन्ता देवी एवं मण्डल अध्यक्ष विजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच HAAC 11 चियांकी एवं बादल 11 घोरही पोलपोल के टीम के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद टॉस करके फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ज्योति पांडेय ने कहा कि खेल का जीवन में अहम स्थान है, खेल का शारीरिक विकास के साथ – साथ बौद्धिक विकास में भी विशेष महत्व है। युवाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हैक इलेवन, चियांकी को दस हजार नगद एवं शील्ड तथा उपविजेता बादल 11 घोरही, पोलपोल को छः हजार नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।

मौके पर मण्डल महामंत्री चंचल यादव, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष अनुज चन्द्रवंशी, शिव पूजन सिंह, वकील सिंह, अशोक सिंह, कुंजबिहारी सिंह, गौतम सिंह, श्रवण सिंह, राजू सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *