Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : लेवी की राशि लेने के मामले में फरार JJMP उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

JJMP arrested उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार : लेवी की राशि लेने आये मामले में फरार चल रहे JJMP उग्रवादी बबलू राम उर्फ़ बाबूलाल राम (पुरनी पल्हेया, मनिका) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 नवम्बर 2020 को JJMP के एरिया कमांडर मुकेश रवि उर्फ़ कुल्लू उर्फ़ आजाद जी के कहने पर बबलू राम उर्फ़ बाबूलाल राम व होरिल राम लेवी की राशि लेने लातेहार आये थे।

जिसमें एक उग्रवादी होरिल राम लेवी की राशि व रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल के साथ पकड़ा गया था और जेल भेजा दिया गया था। जबकि बबलू राम उर्फ़ बाबूलाल राम पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कमांडेंट 214 बटालियन लातेहार के आवेदन के आधार पर लातेहार थाना का कांड संख्या-265/2020 दिनांक- 12/11/2020 धारा-386/34 आईबीडी अंकित किया गया था। जिसमें बबलू राम उर्फ़ बाबूलाल राम फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने आज गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

छापामारी में पुअनि शुभम कुमार थाना प्रभारी मनिका, पुअनि धर्मेन्द्र सिंह सरदार लातेहार थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar