लातेहार: पुलिस ने हेरहंज में तीन एकड़ वन भूमि पर लगी अवैध पोस्ते की खेती को किया नष्ट
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार : जिला पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत कांचा गांव से सटे तीन एकड़ वन भूमि में लगी अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांचा गांव से सटे वन भूमि में करीब तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह खेती किसने की है इसकी पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि विश्वजीत तिवारी सहित आईआरबी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
Herhanj Latehar poppy cultivation