Friday, April 25, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी

रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें खान निरीक्षक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है।

इसमें खान निरीक्षक का 30, कनीय अभियंता (कृषि) का 9, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर का 41, पाइप लाइन इंस्पेक्टर का 9, कनीय अभियंता (विद्युत) ऊर्जा विभाग का 6, कनीय अभियंता (विद्युत) नगर विकास एवं आवास विभाग के 33 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (https://jssc.nic.in/) पर देखा जा सकता है।

Jharkhand diploma level combined competitive examination Result