Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा समेत अन्य संचालित योजनाओं को लेकर जारी किये निर्देश

रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों के डीसी और डीडीसी को पत्र लिखकर मनरेगा कर्मियों को किसी अन्य काम में नहीं लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि योजनाओं का काम समय पर पूरा होना चाहिए।

विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजनाएं चल रही हैं। इसे हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है। लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग को शिकायत मिली थी कि मनरेगा कर्मियों से दूसरा काम भी लिया जा रहा है। साथ ही रिव्यू मीटिंग में यह भी बात सामने आयी थी कि मनरेगा योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है। ऐसे में विभाग ने एक्शन लेते हुए जिलों के डीसी और डीडीसी को पत्र लिखा है।

Jharkhand Breaking News Today