Sunday, April 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेश

Facebook और Instagram की सर्विसेज दुनिया भर में डाउन

Facebook and Instagram services

Facebook & Insta: Meta की कई सर्विसेज डाउन हो गए हैं कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉगआउट हो रहे हैं। जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं।फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही डाउन है। कंपनी ने कहा है कि इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है। लेकिन करीब 1 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक फेसबुक कम नहीं कर रहा है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में बंद है। लोग X पर लगातार शिकायत कर रहे हैं। Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विसेज भारतीय समय अनुसार रात के 9:10 बजे से प्रभावित हुई है। मोबाइल एप सहित वेब सर्विसेज भी एक्सेस नहीं हो रही है। फेसबुक एप भी काम नहीं कर रहा है।

Meta का आया स्टेटमेंट: फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta की तरफ से स्टेटमेंट आ गया है। कंपनी ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को फेसबुक सर्विसेज एक्सेस करने में मुश्किल हो रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में  डाउन है।

Facebook and Instagram services