बरवाडीह में आरपीएफ ने स्टेशन व यात्री ट्रेनों में चलाया कोविड जागरूकता अभियान
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बरवाडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों के द्वारा सवारी ट्रेनों में कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन करने को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।
इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के द्वारा अपने पोस्ट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों और रुकने वाली सभी सवारी ट्रेनों में दल बनाकर अभियान चलाते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क की अनिवार्यता की जांच के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि संक्रमण के प्रभाव को रोकने और कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गाइडलाइन का पालन करने को लेकर यात्रियों से लगातार अपील की जा रही है। साथ ही उल्लंघन करने वाले लोगों को हिदायत भी दी जा रही है।
जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार, रामकृष्ण मीणा, प्रमोद कुमार यादव, विधांत कुमार समेत आरपीएफ के अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे।