Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबरवाडीहलातेहार

शिक्षकों की मांग को लेकर बरवाडीह से लातेहार पहुंची छात्राएं, उपायुक्त को दिया आवेदन

latehar barwadih school

लातेहार : गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड के सैदूप ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की दर्जनाधिक छात्राएं अपने अभिभावक के साथ समाहरणालय पहुंचीं व उपायुक्त को आवेदन देकर शिक्षकों की मांग की।

आवेदन में छत्राओं ने बताया है कि विद्यालय में कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई होती है। जबकि प्रधानाध्यापक समेत मात्र तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं। जिस कारण छात्राओं को शिक्षक के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उनकी पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है।

छात्राओं ने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त से शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति की मांग की है। आवेदन में दर्जनाधिक छात्राएं व अभिभावक के हस्ताक्षर अंकित हैं।

छात्रा रागिनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में केवल तीन ही शिक्षक हैं, वे भी हाई स्कूल के शिक्षक नहीं हैं। शिक्षकों की कमी के कारण हमलोगों की पढ़ाई-लिखाई सब चौपट है। ऐसे में हमलोग परीक्षा की तैयारी कैसे कर पाएंगे। इसलिए हमलोग उपायुक्त महोदय से शिक्षक की मांग करने लातेहार आये हैं।

latehar barwadih school