Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: साल के पहले दिन सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बाईपास चौक के समीप शनिवार की शाम एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को कुचल डाला। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान शहर के धर्मपुर मुहल्ला निवासी स्व विद्या राम के पुत्र श्लोक राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से थाना चौक की ओर जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक उसे कुचलते हुए फरार हो गया।

बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही उसके पिता का देहांत हुआ था और अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिलने वाली थी। घटना के बाद उसकी विधवा मां, पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर घटना की सूचना पर सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पाल भेजा। पुलिस उस ट्रक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर रही है।