Road Accident: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत
barwadih news
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : रफ्तार की कहर ने आज दो युवकों की जान ले ली। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार शाम बरवाडीह मेदनीनगर मुख्य सड़क में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार अजय राम पिता कृष्णा राम व रोहन कुमार पिता सोहन राम अपनी मोटरसाइकिल से डाल्टेनगंज से बरवाडीह अपने घर आ रहे थे। वही बरवाडीह से कूटमु मोड़ की ओर से दीपक कुमार पिता बिरेंद्र प्रसाद एवं दीपक कुमार पिता अजय साव दोनों बरवाडीह के निवासी जो कूटमु की ओर जा रहे थे। इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई।
इस हादसे में दोनों मोटरसाकिल पर सवार चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने एक निजी टेंपो व बरवाडीह अस्पताल के एंबुलेंस से तत्काल बरवाडीह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ आशीष कुमार रंजन, डॉ अनुपमा एक्का द्वारा तत्काल इलाज शुरू किया गया।
इलाज के दौरान कृष्णा राम के पुत्र गढ़वाटांड़ निवासी अजय राम उम्र 35 वर्ष बरवाडीह पुरानी बस्ती निवासी व वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार उम्र 22 वर्ष बरवाडीह पुरानी बस्ती निवासी की मौत बरवाडीह अस्पताल में हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल अजय प्रसाद के पुत्र 22 वर्ष दीपक कुमार और सोहन राम के पुत्र 26 वर्ष रोहन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मेदनीनगर सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर बरवाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक के परिजनों व आसपास के लोग काफी संख्या में जमा हो गयी।
इधर, घटना की सूचना पाकर बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही दोनों युवक के शवों को रात्रि हो जाने के कारण अस्पताल परिसर में ही रखा गया है। जिसे शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जाएगा। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
barwadih news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar