पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम
पलामू : राष्ट्रीय राजमार्ग-98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पास शनिवार की शाम बाइक और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और शव के साथ एनएच को जाम कर दिया। लोग मुआवजे और हाइवा चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रशासन प्रभावित परिवारों और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहा है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मृतकों में कौवल निवासी विनोद विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा (25) और संजीव यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि बाइक सवार कौवल निवासी विनोद विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा अपने दोस्त संजीव यादव के साथ छतरपुर से घर लौट रहा था, तभी रामगढ़ के पास सामने से आ रही हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे अमित की मौत हो गयी। जबकि संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में संजीव को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम लगा हुआ था।
Palamu Latest News Today