सतबरवा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के हुदमुद गांव के परहिया टोला में गुरुवार को सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मल परहिया (34) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी गाय को चराने के लिए लेकर गया था। गाय चराकर लौटने के क्रम में एक बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
आगे बताया कि निर्मल परहिया की तीन बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। घटना के बाद से पत्नी और बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में है।