Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

दहेज के लिए पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, शव को जलाकर कुएं में फेंका, गिरफ्तार

लातेहार के मनिका की रहने वाली थी मृतका

रांची : मांडर के ढवंठा टोली में दहेज के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। मृतक का नाम प्रीति कुमारी (24 वर्ष) है। पुलिस ने ढवंठा टोली स्थित एक कुएं से शनिवार को उसका शव बरामद किया है। दो बच्चों की मां प्रीति कुमारी 4 दिन से लापता थी। शरीर पर चोट व जलने के निशान थे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मामले को लेकर लातेहार के मनिका निवासी प्रीति कुमारी के पिता भागवत साहू ने प्रीति के पति आदित्य साहू के खिलाफ मांडर थाने में दहेज हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

थाना प्रभारी के मुताबिक आदित्य साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने 4 दिन पहले पत्नी को पीट-पीटकर गला घोंटकर बाइक से पेट्रोल निकालकर शव को जलाकर कुएं में डालने का जुर्म कबूल कर लिया है। प्रीति की हत्या में और कौन शामिल थे? इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रीति कुमारी की शादी 2016 में बानापीरी निवासी आदित्य साहू पिता अशोक साहू के साथ हुई थी। कुछ दिनों बाद आदित्य साहू ढवंठा टोली में आ गया और घर बनाकर यहीं रहने लगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आरोप है कि दहेज को लेकर आदित्य साहू हमेशा प्रीति कुमारी को पीटता था। 30 अगस्त को प्रीति तीज के मौके पर महिलाओं के एक सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव गई थी। तब आदित्य ने महिलाओं के सामने प्रीति के साथ मारपीट की थी और जबरन घर ले गया था। तब से वह लापता थी।

प्रीति के लापता होने की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले 1 सितंबर को ढवंठा टोली पहुंचे। प्रीति के बारे में कुछ नहीं पता होने पर परिजनों ने मांडर थाने को सूचना दी। तब पुलिस ने आदित्य साहू को बुलाकर पूछताछ की। लेकिन उसने लापता पत्नी के बारे में कुछ नहीं बताया। इसी बीच प्रीति का शव शनिवार सुबह उसके घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक कुएं से मिला। उसके शरीर पर तीज के कपड़े और आभूषण मौजूद थे।