Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार डीसी ने महुआडांड़ व गारू प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्यवयन को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

लातेहार : उपायुक्त हिमांशु मोहन ने आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय महुआडांड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग से प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे जानकारी ली। उन्होंने विकास योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्यवयन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आगे उन्होंने कहा महुआडांड़ प्रखंड आकांक्षी प्रखंड के रूप चयनित है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ से आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न मानकों की अद्यतन स्थिति के बारे जानकारी लेकर उसमें अपेक्षित सुधार लाने के लिए दिशा निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके बाद उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महुआडांड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है इसके बारे भी जानकारी ली।

उपायुक्त लातेहार ने एमटीसी सेंटर का निरीक्षण कर वहाँ ईलाजरत बच्चों की माताओं से वहां दिये जाने वाले भोजन एवं एवं अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता के बारे जानकारी ली। उपायुक्त ने राजकीय उच्च विद्यालय बाँसकरचा एवं राजकीय मध्य विद्यालय राजडंडा का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय में बिजली, पानी, शौचालय डेस्क बेंच की उपलब्धता, शिक्षकों की संख्या इत्यादि के बारे जानकारी तथा विद्यालय में पढ़ाई को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय गारू का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू प्रताप टोप्पो से प्रखंड स्तर में क्रियान्यवित की जा रही योजनाओं के प्रगति के बारे जानकारी ली एवं उसमें प्रगति लाने को लेकर दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त लातेहार ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र समोधटोला एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र धाँगरटोला का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केंद्र का बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए दिशानिर्देश दिया।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश एवं अन्य उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today