लातेहार: बालूमाथ में महुआ चुनने जा रही महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : धनबाद रेल मंडल के टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन में बालूमाथ थाना क्षेत्र के जरी गांव के महुआटांड़ के पास रेल पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।

मृतका की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के जरी गांव के महुआटांड़ टोला निवासी सुनील गंझू की पत्नी गुड़िया देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी महुआ लेने के लिए रेल पटरी पार कर रही थी, इसी दौरान वह गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गयी। इस हादसे में उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। जिसे गंभीर हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने उसकी हालत गंभीर व चिंताजनक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन रांची रिम्स पहुंचते ही घायल महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
Latehar Balumath news today