UP से आ रहे हथियारों की खेप के साथ एटीएस की टीम ने चार तस्करों को पकड़ा, 35 पिस्टल बरामद
रांची: झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के एक बड़े हथियार नेटवर्क को नष्ट कर दिया है। झारखंड के अपराधियों के लिए लेकर जा रही हथियारों की बड़ी खेप एटीएस की टीम ने पकड़ी है।
एटीएस की टीम ने बिहार के गया में कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रंजन कुमार, चंदन कुमार, दानिश इकबाल और तौहीद शामिल हैं। इन अपराधियों के पास से 35 देशी पिस्टल, पांच मोबाइल और 88700 रुपये बरामद किए गए हैं। इन अपराधियों के खिलाफ गया के आमस थाने, धनबाद जिले के मैथन थाने, हजारीबाग के चौपारण थाने और चतरा जिले के गिद्दौर थाने में मामले दर्ज हैं।
एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड में सक्रिय बड़े आपराधिक गिरोहों के लिए हथियारों की बड़ी खेप आने वाली है। जानकारी यह भी थी कि खेप उत्तर प्रदेश के मेरठ से आ रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एटीएस की टीम हथियार तस्करों की टोह लेने में लगी थी।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने हथियार तस्करों को पकड़ लिया। एटीएस से पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया है कि इन हथियारों का ऑर्डर झारखंड के अलग-अलग गैंग ने दिया था।