Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
झारखंडधार्मिक

देवघर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा मंदिर में पूजा करने वाले होंगे पहले प्रधानमंत्री

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर पहुंचेंगे। वह देवघर में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी के देवघर आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है।

प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज तक के सभी रास्तों को सजाया जाएगा। एक तरफ निगम प्रशासन सौंदर्यीकरण में लगा हुआ है। वहीं बीजेपी की ओर से होर्डिंग, बैनर, झंडे लगाकर इसे सजाने की तैयारी भी की जा रही है। प्रधानमंत्री के स्वागत और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सभी शाखाओं ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे खुद देवघर में डेरा डाले हुए हैं।

नरेंद्र मोदी बाबा मंदिर में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक बाबानगरी पहुंच चुके हैं और पीएम नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं, लेकिन सभी चुनावी सभा के लिए ही आए थे। यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री बाबा मंदिर जाएगा। इसे देखते हुए मंदिर में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम के स्वागत में कोई कमी न हो, मंदिर प्रशासन भी इसका पूरा ख्याल रख रहा है। डीसी के निर्देश पर मंदिर के मुख्य प्रबंधक ने पूजा के लिए पीएम के स्वागत की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

मंदिर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम जैसे ही वीआईपी गेट से प्रशासनिक भवन में प्रवेश करेंगे, उनका शंखनाद से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पीएम सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। वहां पीएम के पुश्तैनी पुजारी के अलावा चार वैदिक पंडित और सरदार पंडा और चुनिंदा अधिकारी ही रहेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम के मंदिर में प्रवेश के बाद वह करीब 25 मिनट तक मंदिर में रुकेंगे। इस दौरान पूजा के अलावा उनके स्वागत का कार्यक्रम भी होगा। मंदिर से पीएम को रेशम की धोती के अलावा मोमेंटो और रुद्राक्ष की माला भी भेंट की जाएगी। सभी तैयारियों की फाइनल लिस्ट पीएमओ को भेजी जाएगी, वहां से सहमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।