Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Friday, April 26, 2024
बरवाडीहलातेहार

लातेहार: लापता बीएसएफ जवान के मामले में पीएमओ और गृह मंत्रालय से पत्राचार के बाद सहायता के लिए कार्रवाई शुरू

लापता BSF जवान latehar

बीएसएफ ने महिला समाजसेवी संतोषी शेखर को भेजा पत्र, मांगे कई दस्तावेज

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : एक दशक से अधिक समय से लापता बीएसएफ जवान बलराम भगत के मामले में बरवाडीह प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय व गृह मंत्रालय से पत्राचार के बाद मामले में गृह मंत्रालय के द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसके तहत बीएसएफ त्रिपुरा की 96 बटालियन ने मामले की शिकायतकर्ता संतोषी शेखर को पत्र के माध्यम से लापता बलराम भगत के परिवार की मदद के लिए कार्यवाही शुरू करने की जानकारी दी है।

पत्र के माध्यम से बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि लापता मुख्य आरक्षक बलराम भगत की पत्नी को पूर्व में वित्तीय लाभ दिया जा चुका है। साथ ही पेंशन की सुविधा भी दी जानी है। जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बलराम भगत की पत्नी को वर्तमान समय में 11790 की पेंशन की राशि दी जानी है।

वही अन्य वितीय लाभ को लेकर परिवार से मृत घोषित होने को लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र, इंडेम्निटी बांड, एफआईआर, न्यायालय के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है ।

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में मदद को लेकर मंत्री ने लिया था सज्ञान
बलराम भारत के लापता होने और उनके वर्तमान समय में नियम संगत मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर महिला समाज सेवी संतोषी शेखर सिंह के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को अवगत कराने के बाद मंत्री चंपई सोरेन द्वारा संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त व पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया था।

बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि लापता बीएसएफ जवान बलराम भगत के मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर मंत्री महोदय चंपई सोरेन जी के माध्यम से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिले के उपायुक्त पुलिस कप्तान महोदय को पत्राचार किया गया है। निर्देश प्राप्त होते ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

महिला समाजसेवी संतोषी शेखरने बताया कि देश का जवान लापता है और परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसको लेकर मामले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अवगत कराया गया था। जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा जवाब भेजा गया है।

लापता BSF जवान latehar

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *