Saturday, January 18, 2025
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह पुरानी बस्ती विश्वनाथ दरबार में तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर कलश यात्रा कल

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड की पुरानी बस्ती में स्थापित बाबा विश्वनाथ दरबार में सोमवार से तीन दिवसीय यज्ञ शुरू होने जा रहा है। सोमवार को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

आयोजन समिति के प्रधान सेवक रवि सिंह ने बताया कि दुर्गा के दरबार सेवा संघ द्वारा प्रखंड की पुरानी बस्ती में स्थापित विश्वनाथ दरबार में महाशिवरात्रि को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कलश यात्रा निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की जाएगी।

आयोजन समिति के प्रधान सेवक ने प्रखंड वासियों औऱ श्रद्धालुओं से यज्ञ को सफल बनाने में योगदान देने और कलश यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।