Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार व्यवहार न्यायालय के सहायक से साइबर अपराधियों ने ठगे 44514 रुपये

लातेहार : लातेहार व्यवहार न्यायालय के सहायक मनोज कुमार से साइबर अपराधियों ने 44514 रुपये की ठगी कर ली। सहायक मनोज कुमार ने इस संबंध में लातेहार सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कर मदद की अपील की है। वर्तमान में वे धर्मपुर मुहल्ला निवासी रामप्यारे राम के मकान में किराये पर रहते हैं।

आवेदन में सहायक मनोज कुमार ने बताया है कि उन्होंने 28 मई की शाम Google से Flipkart कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा । गूगल से मिले नंबर 9827259084 पर कॉल किया और अपनी प्रीपेड अमाउंट जिसका ऑर्डर कैंसिल हो चुका था को वापस क्रेडिट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर 62020***** से कॉल किया। इस सम्बन्ध में फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर ने एक अन्य नंबर से फोन आने की बात कही।

आगे बताया है कि उसी दिन शाम को मेरे मोबाइल पर 9380980856 से फोन आया। कॉल पर उन्हें प्रीपेड अमाउंट क्रेडिट करने के लिए AnyDesk App डाउनलोड करने को कहा गया। साथ ही उसमें एटीएम कार्ड संख्या व उसका एक्सपायरी डेट डालने को कहा गया। ऐसा करने पर मेरे बचत खाता संख्या (491801000******) जो बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा शाखा का है, से 44514 रुपये की निकासी कर ली गई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया की सहायक मनोज कुमार दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।

advt

लातेहार व्यवहार न्यायालय