वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर दो एकड़ में लगाई अफीम की फसल को किया नष्ट
destroyed the poppy crop planted
लातेहार : बालूमाथ वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर दो एकड़ में लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए वनपाल लियाकत अंसारी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत बालूभांग स्तिथ गुरुवे सुरक्षित वन क्षेत्र में लगे दो एकड़ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है।
इस अभियान की सूचना की खबर मिलते ही अवैध खेती करने वाले लोग भागने में सफल रहे। खेती करने वाले लोगो का नाम चिन्हित किया जा रहा है। जिनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
इस अभियान में वनपाल लियाकत अंसारी, वनरक्षी शिव कुमार, लव कुमार सहित कई वनकर्मी शामिल थे।
destroyed the poppy crop planted