Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूलातेहार

MPW के निधन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रखा 2 मिंट का मौन, मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से की प्रार्थना

garu mpw news

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को दिवंगत एमपीडब्ल्यू विनय कुमार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

दिवंगत एमपीडब्ल्यू की फाइल फोटो

विनय कुमार एमपीडब्ल्यू के पद पर बरवाडीह सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में कार्यरत थे। जिनका आकस्मिक निधन बीते जनवरी को बरवाडीह में हो गया था। जिसे लेकर गारू रेफरल अस्पताल के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 मिनट के शोक सभा का आयोजन किया एवं मृत आत्मा के शांति के लिये स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने अपने इष्ट देव से प्रार्थना की।

वही एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार ने बताया कि दिवंगत विनय कुमार के परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए कुछ पैसे इकट्ठे किये जा रहे हैं। जिसे परिवार वालो को मदद के तौर पर दिया जाएगा।

garu mpw news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar