Sunday, April 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

हिन्दू नव वर्ष की शोभायात्रा में शामिल होने को लेकर गांव-गांव में बांटे आमंत्रण पत्र

Hindu New Year

लातेहार : हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2079 (2 अप्रैल 2022) दिन शनिवार को दोपहर 1:00 बजे को लातेहार बाजारटांड में एकत्रित होकर शोभायात्रा में भाग लेने के लिए नव वर्ष उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव व महासचिव ध्रुव कुमार पांडेय ने सदर प्रखंड के विभिन्न गावों में आमंत्रण पत्र बांटा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष व महासचिव ने कुरा, लोटो, पतरातु, डीही, मुरुप, मंगरा, नेवाड़ी, लूटी, टेमकी, पकरार, कढीमा, भूसुर, जालिम, गोआ एवं मोंगर आदि गांवों में आगामी 2 अप्रैल को लातेहार बाजारटांड में हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया।

Hindu New Year