लातेहार: 24 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा, मैट्रिक के लिए 29 व इंटर के लिए बनाए गये 17 परीक्षा केन्द्र
Latehar JAC Board Exam
मैट्रिक में 9827 व इंटर की परीक्षा में 5384 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लातेहार : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने 24 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए केंद्रों की जानकारी ली।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि लातेहार जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 29 और इंटरमीडियट के लिए कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में जिले के 9827 और इंटरमीडियट की परीक्षा में 5384 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त तरीके से कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशानुसार कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका समय पर पहुंचाने के लिए सभी तैयारियां पहले से पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महुआडाड़ नीत निखिल सुरीन, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनुप केरकेट्टा एवं अन्य उपस्थित थे।
Latehar JAC Board Exam