Monday, January 20, 2025
लातेहार

लातेहार: पुलिया निर्माण में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के केंडू गांव में सरकारी योजना के तहत बन रही पुलिया में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद मजदूर के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है।

हालांकि करंट लगने के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मंगल देव उरांव के रूप में हुई है। बताया जाता है पुलिया निर्माण के दौरान अवैध बिजली कनेक्शन लेकर काम किया जा रहा था। जिसकी चपेट में आने से उसकी की मौत हो गयी।

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिया भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी है।