बालूमाथ में विधायक ने किया पलास मार्ट का उद्घाटन
Baidyanath Ram Palash Mart Balumath Latehar
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : विधायक बैद्यनाथ राम ने शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर के पुराना बिल्डिंग में पलास मार्ट का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जो किसान अनाज पैदा करते हैं, आज उसका असली लाभ नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली में जब पलास मार्ट का उद्घाटन किया गया था, तो वहां झारखंड के उत्पादन की जमकर सराहना की गई थी।
महिलाएं आज घर में काम करने के लिए नहीं बल्कि सारा कार्य करने का समान अधिकार है पलास मार्ट में रासायनिक खाद का उपयोग किया जाता है। जबकि बाजार में मिलने वाले खाद्य सामग्री जैविक खाद से उत्पादन किया गया मिलता है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि यह आपके घर की बहू बेटियों के द्वारा किया गया उत्पादन सामग्री है। इसका सेवन करें इससे महिलाओं को भी आमदनी बढ़ेगी और आप मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से बचेंगे।
बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि जेएसपीएल द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके द्वारा उत्पादन को सही बाजार मिलने के लिए पलास मार्ट खोला गया है।
अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि हर्बल दुकान खुल जाने से यहां के ग्रामीणों को लोकल खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं एक्टिव हैं, अब जो उत्पादन इनके द्वारा किया जाता था उसका एक अच्छा मार्केट मिल जाएगा।
वहीं कार्यक्रम को बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, विधायक प्रतिनिधि दिलशेर खान, जेएसपीएल के रंजना देवी समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए पलास मार्ट से होने वाले फायदे की जानकारी दी। मंच का संचालन जेएसपीएल के बीपीएम आलोक कुमार ने किया।
इस मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, प्रखंड प्रमुख परमिला उरांव, श्याम सुंदर यादव, विनोद उरांव, ऐश्वर्या उराव, परमेश्वर गंझू, प्रदीप यादव, ललिता देवी समेत कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
Baidyanath Ram Palash Mart Balumath Latehar