महाराजगंज में व्यवसायी को गोली मारने का प्रयास, मिस फायर की वजह से बची जान
पलामू : झारखंड के हरिहरगंज की सीमा से सटे बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज में मंगलवार को अपराधियों ने एक व्यापारी श्याम बिहारी प्रसाद को गोली मारने का असफल प्रयास किया। मिस फायर होने से व्यवसायी की जान बाल-बाल बच गयी।
जानकारी के अनुसार तीन अपराधी बिना नंबर की अपाची बाइक से सड़क पर पहुंचे। वे मास्क पहने हुए थे। उनमें से दो उतरे और श्याम बिहारी प्रसाद के स्वामित्व वाली मेसर्स बजरंग ट्रेडर्स की दुकान में घुस गये। प्रसाद अपनी सीट पर बैठे थे। इसी क्रम में उनमें से एक ने उन पर पिस्टल तान दी और फायर करने की कोशिश की लेकिन मिसफायर हो गया। मिस फायर की स्थिति में उनलोगों ने स्ट्राइकर को दो या तीन बार दबाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार अपराधी वहां से भागने लगे। इस बीच हंगामा हो गया। लोगों ने पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन अपराधी लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
घटना की जानकारी फौरन कुटुंबा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कुंदन कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी ली। व्यवसायी ने सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग पुलिस अधिकारी को दिखायी।