Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अधिवक्ता के भतीजे के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जिला बार एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लातेहार : हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय के भतीजे प्रशांत उपाध्याय के साथ हुई मारपीट की घटना को अत्यंत दुखद बताया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर जिस तरह से लोगों के साथ व्यवहार किया जा रहा है। यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के भतीजे के साथ मारपीट करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर जिस तरह की घटना हो रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है।

संघ के प्रशासनिक सचिव लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि पुलिस हेलमेट चेकिंग के नाम पर जिस तरह का व्यवहार कर रही है। यह चिंता का विषय है। इसे लेकर सभी अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो अधिवक्ता संघ कानून का सहारा लेगा। सभी अधिवक्ताओं ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध करने का निर्णय लिया है।

मौके पर संघ के सचिव वृंद कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार पांडेय, नवीन कुमार गुप्ता, रमन कुमार महतो, अब्दुल सलाम, बनवारी प्रसाद, लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, अनिल ठाकुर, संजय कुमार, संतोष रंजन, उज्जवल पांडेय, हरिओम पांडेय, कौशल पांडेय, उपेंद्र कुमार समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Latehar Latest News Today