Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मानसून सीजन खत्म होने के बाद जिले के 77 कैटेगरी वन बालू घाटों से होगा बालू का उठाव, दिशा-निर्देश जारी

लातेहार : उपायुक्त हिमांशु मोहन ने जिले के 77 कैटेगरी वन बालू घाटों से बालू उठाव को लेकर निर्देश जारी किया है। उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालू उठाव से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 77 बालूघाटों से बालू उठाव की अनुमति उपायुक्त से मिल गयी है। कहा गया है कि सभी बालू घाटों पर निर्धारित नियमानुसार बालू घाटों से बालू का उठाव किया जाये।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर के कुल 77 बालूघाटों से कैंटगरी वन बालू का उठाव किया जायेगा। बालू उठाव को लेकर पंचायत स्तर पर आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो बालू उठाव का कार्य करेगी। बालू उठाव के लिए गठित समिति की निगरानी प्रखंड स्तर से की जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया कि बालू घाटों से उठाव किये गये बालू का उपयोग केवल निजी, गैर व्यावसायिक, सामुदायिक, शहरी एवं सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जायेगा तथा बालू घाटों से बालू का उठाव केवल ट्रैक्टर के माध्यम से किया जायेगा, किसी भी क़ीमत पर मशीन का उपयोग नहीं किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बालू का उठाव कर किसी दूसरे स्थान पर भंडारण नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बालू घाटों से उठाव किये गये बालू का स्वामित्व कर से मुक्त होगा तथा बालू घाटों में पहुंच पथ, प्रबंधन, पर्यवेक्षण आदि के लिए सरकार द्वारा निर्धारित रख-रखाव की राशि ग्राम पंचायत, स्थानीय सरकार द्वारा ली जायेगी। 100 रुपये प्रति 100 घन फीट होगा। नदी में बने पुल-पुलियों के 500 के दायरे में किसी भी कीमत पर बालू का उठाव नहीं किया जायेगा।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तरीय समिति अपने श्रेणी वन बालू घाट पर एक नेम बोर्ड या सूचना बोर्ड लगवायेगी, जिसमें बालू घाट का नाम, अंचल, मौजा, खाता, प्लांट व रकवा का नाम शामिल होगा। ग्राम पंचायत समिति अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का उल्लेख किया जायेगा। अब तक निकाले गये खनिजों की संख्या, कुल मात्रा और निगरानी अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा है कि उपायुक्त द्वारा जारी आवश्यक निर्देश के आलोक में बालू घाटों की बंदोबस्ती सुनिश्चित की जायेगी और इसकी जिम्मेवारी प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय समिति की होगी।

जिले के छावनी वन बालू घाटों से बालू का उठाव पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय टीम द्वारा संचालित किया जायेगा। कमेटी में मुखिया, उपमुखिया व पंचायत सचिव समेत पांच सदस्यीय टीम को शामिल किया गया है।

बालूघाट से बालू उठाव की निगरानी अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक करेंगे।

जिले के कुल 77 बालू घाटों से बालू उठाव की निगरानी प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा की जायेगी। नियमानुसार बालू उठाव की पूरी जिम्मेवारी प्रखंड स्तरीय टीम की होगी। ब्लॉक स्तरीय टीम में ब्लॉक अंचल अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हैं।

इन बालू घाटों से बालू का किया जायेगा उठाव

लातेहार जिले के कुल 77 बालू घाटों से बालू का उठाव शुरू किया जायेगा। जिसमें चंदवा प्रखंड के 10, बालूमाथ के 4, गारू के 2, बरवाडीह के 9, महुआडांड़ के 5, मनिका के 30, लातेहार के 10, बारियातू के 3 और हेरहंज के 4 बालूघाट शामिल हैं।

चंदवा प्रखंड

दामोदर नदी, डुमारो, चंदवा, औरंगा नदी, आन, चंदवा, दामोदर नदी, चंदवा, दामोदर नदी, चंदवा, दामोदर, चंदवा, दामोदर, देवनदिया घाट, चंदवा, स्वर्णरेखा, किता, चंदवा, स्वर्ण रेखा, किता, चंदवा, दामोदर, माल्हन, चंदवा, स्वर्ण रेखा, किता, चंदवा

बालूमाथ प्रखंड

दामोदर, केरी घाट, बालूमाथ दामोदर, बलबल, दामोदर मारंगलोइया, दामोदर,
सीरम, बालूमाथ

गारू प्रखंड

उतर कोयल, रूद, गारू, उतर कोयल, समोध टोला, गारू

बरवाडीह प्रखंड

उतर कोयल, कंचनपुर, बरवाडीह, औरंगा, पोखरीखुर्द, बरवाडीह, उतर कोयल, छेछा, बरवाडीह, उतर कोयल, करकटिया टोला, बरवाडीह, उतर कोयल, खुरा, बरवाडीह, फल्गु, मंगरा, बरवाडीह, कनगसाबटी, लंका, बरवाडीह,औरंगा, चुंगरू, खरखाई, भूरीखार, बरवाडीह

महुआडांड़ प्रखंड

उतरी कोयल, सेमरबुढ़नी, महुआडांड़, उतरी कोयल, अक्सी, महुआडाड़, उतरी कोयल, लोध, महुआडाड़, उतरी कोयल, सरनाडीह, महुआडांड़, उतरी कोयल, सेमरबुढ़नी

मनिका प्रखंड

औरंगा नदी घाट, कोपे, मनिका, औरंगा, रांकीकला, औरंगा, दुंदू, औरंगा, औरंगा, कोपे, औरंगा, जमुना, औरंगा, जमुना, औरंगा, जमुना, औरंगा, जमुना, औरंगा, नंदबेलवा, औरंगा, नंदबेलवा, औरंगा, नंदबेलवा, औरंगा, देवबार, उतरी कोयल, रांकीकला, उसरी, डासहीह, औरंगा, लंका, औंरगा, भटको, औरंगा, दुंदू,औरंगा, दुदू, औरंगा, जमुना, औरंगा, जमुना, औरंगा, नंदबेलवा, औरंगा, नंदबेलवा, उसतरी, दासडीह, औरंगा, देवबार, औरंगा, रांकीकला, औरंगा, रांकीकला, उतरी कोयल, जेरूआ, मनिका

लातेहार प्रखंड

औरंगा,जालीमखुर्द,औरंगा,डुमरियाटांड़,औरंगा,होटवाग,औरंगा,होटवाग,औरंगा,
परसही, दामोदर, भुसूर, औरंगा, डुरूआ

बारियातू प्रखंड

औरंगा, बटहेट, औेरंगा, गरगोमा, स्वर्णरेखा, बारियातू

हेरहंज प्रखंड

औरंगा, हुर, औरंगा, हेरहंज, औरंगा, कंटाग, औरंगा, हेरहंज