Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन, कहा-

रामराज लाना है तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पदचिन्हों पर होगा चलना

लातेहार : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि देश में रामराज लाना है तो मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिह्नों पर चलना होगा। श्रीराम हमारे आदर्श हैं, हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। नामधारी शहर के मध्य स्थित अंबाकोठी में आयोजित श्री रामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ के 50वें अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि आज जमीन-जायदाद के लिए भाई-भाई हत्याएं तक कर रहे हैं, लेकिन जब भरत को अयोध्या की राजगद्दी मिली और भगवान श्रीराम वनवास चले गये, तो भाई भरत ने अयोध्या की राजगद्दी ठुकरा दी और भगवान की खड़ाऊ को राजगद्दी पर बैठा दिया।

उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने लिखा है कि रामराज में कोई असमानता नहीं थी और न ही कोई द्वेष था। आज देश कई हिस्सों में बंटा हुआ है। हर तरफ भ्रष्टाचार और कदाचार फैला हुआ है, ऐसे में रामचरित मानस में वर्णित श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करने की जरूरत है। जिस तरह हम धर्म के प्रति वफादार हैं उसी तरह हमें समाज और राष्ट्र के प्रति भी वफादार रहना होगा।

इससे पहले महा समिति के मुख्य संरक्षक व विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि यह आयोजन यहां पिछले 50 वर्षों से होता आ रहा है और इसमें आम लोगों की भागीदारी काफी अधिक होती है। उन्होंने कहा कि समिति ने सीमित संसाधनों के साथ इस आयोजन की शुरुआत की थी, लेकिन आज यह आयोजन भव्य रूप ले चुका है।

कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 1973 में हुई थी, तब से लेकर आज तक यह आयोजन बिना किसी रुकावट के सफल रहा है।

इससे पहले श्री नामधारी व विधायक श्री राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंडित अनिल शास्त्री एवं अशोक कुमार महलका द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। मंच का संचालन विनोद कुमार महलका, सुनील कुमार शौंडिक एवं धन्यवाद डॉ. विशाल शर्मा ने किया।

मानस पाठ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट किये गये। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के बीच समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें समिति द्वारा अब तक किये गये कार्यों की जानकारी अंकित है।

मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सीतामणि तिर्की, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जवाहर प्रसाद अग्रवाल, मदन प्रसाद, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, राजू रंजन सिंह, दुर्गा प्रसाद, जर्नादन प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय, अंकित पांडेय, अ​श्विनी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Latehar Navahana Parayan Paath Mahayagya