Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: देखें बालूमाथ की पांच महत्वपूर्ण खबरें एक साथ

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

चंदवा थाना पुलिस ने बालूमाथ दोकर ग्राम में फरार टीएसपीसी एरिया कमांडर के घर चिपकाया इश्तेहार

लातेहार : जिले की चंदवा थाना पुलिस ने गुरुवार को बालूमाथ थाना पुलिस की सहायता से बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर ग्राम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के फरार उग्रवादी बलेन्द्र गझू उर्फ अजीत जी के घर पर इश्तेहार चिपकाया।

इसकी जानकारी देते हुए चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि फरार उग्रवादी टीएसपीसी संगठन का एरिया कमांडर है, जो चंदवा थाना कांड संख्या 174/2020 का नामजद अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि अगर फरार उग्रवादी द्वारा इश्तेहार चिपकाने के पश्चात 30 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो आगे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार घर की कुर्की जब्ती की जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इश्तेहार चिपकाने के दौरान चंदवा के पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के साथ बालूमाथ थाना की मकईयाटाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर और काफी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today

बालूमाथ रामघाट के समीप बाइक दुर्घटना में युवक घायल

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-मुरपा मार्ग पर रामघाट के समीप बाइक दुर्घटना मे एक युवक घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पिडांरकोम निवासी विनय यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पिता काली यादव बाइक से यूरिया उर्वरक खाद लाने मारंगलोईया मुरपा जा रहा था।

इसी दौरान सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण वह अनियंतित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहाँ चिकित्सक धुव्र कुमार ने उसका इलाज किया।

सीसीएल के सीएमडी ने किया तेतरियाखांड कोलियरी का निरीक्षण

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड कोलियरी का सीसीएल के सीएमडी डॉ बी.वीरा रेड्डी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खनन स्थल का मुआयना किया और उपस्थिति तीन अधिकारियों को कोयला उत्पादन के लक्ष्य को बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस कोलियरी मे 30 मिलियन कोयले का भंडार है, जो करीब 30 से 40 वर्षों तक चलेगा। अभी जितना उत्पादन हो रहा है उसे और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर नये रास्ते का निर्माण कराने की व फेस टू साइडिंग का निर्माण कर उसके माध्यम से हाईवा का परिचालन शुरू कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ और रोजगार देने की बात कही।

इस दौरान उनके साथ सीसी एल के राजहरा जीएम कमल मांझी, तेतरियाखांड परियोजना पदाधिकारी केएल यादव, खदान मैनेजर विनोद कुमार दीपक, डिस्पैच ऑफिसर अजीत बहेरा समेत कई सीसीएल अधिकारी उपस्थित थे।

बालूमाथ के आरा ग्राम में दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक, धूमधाम से मनाने का निर्णय

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आरा ग्राम में दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक मुखिया परमेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

पूजा के सफल संचालन को लेकर सर्वसम्मति से एक कमेटी गठित की गयी। जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सचिव पदुम यादव, कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार, संयोजक रवि प्रकाश, संरक्षक जितेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता बासो साव, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद, उपसचिव मंगल गंझू, उपकोषाध्यक्ष अखलेश यादव, सह कोषाध्यक्ष रुपलाल राणा, सह संयोजक विशेश्वर साव, सह मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, पूजा प्रभारी हरि प्रसाद, रविंद्र साव, सुरेश साव, सुरक्षा प्रभारी कृष्णा साव, बलदेव साव, गोविंद कुमार, राजन यादव, उपेंद्र यादव, विनय कुमार, सलाहकार सदस्य महेंद्र साव, रामवृक्ष साव, भोला राणा, संदीप कुमार, दिलचंद साव, शिवनारायण प्रसाद ,सुबोध प्रसाद, अनिल प्रसाद आदि बनाये गये।

इस बैठक में ग्राम क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने भाग लेते हुए सबों ने तन मन धन से सहयोग करने की बात कही।

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जहां श्रद्धालुओं ने झूला बनाकर पालकी में भगवान श्रीकृष्ण को विराजमान किया और मध्य रात्रि में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की और भक्ति गीत गाया।

इस दौरान पूरे बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बालूमाथ प्रखंड के मुरपा, मारंगलोइया, गणेशपुर, सेरेगड़ा, झावर, बालूमाथ, चेताग, रजवार, बालू, मासियातू, धाधु, बसिया, भगेया समेत सभी पंचायत क्षेत्रों में धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी।

Latehar Balumath News Today