Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विजेता को मिलेगा 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे बारियातू प्रखंड के पुकचू गांव अंतर्गत करमाही टोला में खेल प्रेमियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में बरनी यादव पेट्रोल पंप के समीप आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 20 अगस्त से फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार, उपविजेता टीम को 10 हजार नकद और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी तरह चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार नकद, पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को एक बड़ा खस्सी और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को एक मध्यम साइज की खस्सी पुरस्कार स्वरुप देने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए प्रवेश शुल्क 2151 रुपये निर्धारित किया गया और टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया।

गठित कमिटी में अध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव संतोष उरांव, कोषाध्यक्ष नरेश उरांव को बनाये गये। जबकि सदस्य के रूप में उमेश उरांव, रंजीत उरांव, जयपाल उरांव, अजय उरांव, जगदीश उरांव, मनोज उरांव, बदन उरांव, बहादुर उरांव, रंजन उरांव, कृष्णा उरांव, राम दयालु उरांव, गोपी उरांव, प्रकाश उरांव आदि चुने गये।