Saturday, February 15, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ के फुटपाथ दुकानदारों ने सीओ को ज्ञापन देकर की जगह उपलब्ध कराने की मांग

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक से बाजारटांड़ होते हुए गोविंद नगर मोहल्ले तक जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले एक दर्जन से अधिक स्वतंत्र दुकानदारों ने बालूमाथ प्रमुख नरेश लोहार के नेतृत्व में अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में फुटपाथी दुकानदारों ने बालूमाथ बाजार में दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि वे दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं।

सीओ तृप्ति विजया कुजूर ने थाना चौक के फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से कहा है कि सड़क किनारे दुकान लगाने से सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि बालूमाथ बाजार रोड बालूमाथ से लातेहार जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है। जिस पर प्रतिदिन प्रखंड एवं जिला के साथ-साथ राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। बाजारटाड़ की सरकारी जमीन पर दुकान बनाने को लेकर बाजारटाड़ की जमीन की मापी करने का आदेश अंचल कर्मियों को दिया है। जल्द ही आप सभी को बाज़ारटाड़ में अपनी दुकान खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हूँ।

Balumath Latehar Latest News