Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लुंडी की टीम ने नरेशगढ़ को हराया

लातेहार : लातेहार जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मानव तस्करी, बाल मजदूरी, डायन प्रथा की रोकथाम व झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मानव तस्करी और बाल मजदूरी से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अवसर पर झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को एलईडी टीवी के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाया गया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से ग्रामीणों को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के बारे में विस्तार से बताया गया।

वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कोन, बनबिरवा, नरेशगढ़ व लुंडी की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में लुंडी की टीम ने नरेशगढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों में ट्राफी व पैंट, टी शर्ट, जूता-मोजा व फुटबाॅल वितरित कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इससे पहले एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, बीडीओ मेघनाथ उरांव,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, तरवाडीह पंचायत मुखिया राधा देवी, उप प्रमुख सह भाजपा नेता राजकुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया तरवाडीह जुलेश्वर लोहरा, बेंदी मुखिया रामदयाल उरांव समेत कई गणमान्य लोग सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि लातेहार में नक्सलवाद और जागरूकता की कमी के कारण विकास कोसों दूर है। नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लातेहार पुलिस समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रही है। ताकि दूर दराज के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।

मौके पर कंचन यादव, फूलचंद यादव, भाजपा नेता रविंद्र प्रसाद, सरताज आलम, मनोज प्रसाद, साजिद अंसारी, आशिक मियां, चौकीदार मुस्लिम अंसारी, अफजल अंसारी समेत काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें।