Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

सतबरवा: सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार की पहल पर अभिनेता सोनू सूद ने पार्किंसन से पीड़ित मरीज के लिए भेजी दवाइयां

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : सतबरवा के समाज सेवी अतुल कुमार की पहल पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद चैरिटी टीम ने बुधवार को पार्किंसन बीमारी से पीड़ित मरीज प्रमोद ठाकुर के लिए पांच महीने की दवाइयां भेजी हैं।

दवाइया मिलने के बाद पीड़ित प्रमोद ठाकुर ने सोनू सूद चैरिटी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों के लिए भगवान हैं सोनू सूद। वे हमेशा खुश रहें और इसी तरह गरीबों की सेवा करते रहें।

वहीं समाज सेवी अतुल कुमार ने कहा कि देश के मसीहा सोनू सूद भईया ने मुंबई से पार्किंसन से पीड़ित सतबरवा के प्रमोद ठाकुर के लिए 5 महीने की दवाइयां भेजी हैं। पूरे देश की जनता के रक्षक को एक बार फिर से सलाम, आप जियो हजारों साल।

आपको बता दें कि सामाज सेवी अतुल कुमार ने अभिनेता सोनू सूद व चैरिटी के विशाल लांबा को ट्वीट कर बीमार प्रमोद ठाकुर को दवाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इनके ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए आज बीमार प्रमोद ठाकुर के लिए पांच महीने की दवाइयां भेज दी गईं।

इससे पूर्व समाज सेवी अतुल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कैबिनेट मंत्री चम्पई सोरेन को ट्वीट कर बीमार प्रमोद ठाकुर को आवास आवंटित करने की अपील की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने पलामू डीसी को आवास आवंटित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा आवास आवंटित कर दिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *